डिजिटल अटेंडेंस के मामले में गठित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 15 जुलाई को जिलों में प्रदर्शन कर देंगे ज्ञापन
डिजिटल अटेंडेंस के मामले में गठित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की शुक्रवार को राज्य कर्मचारी संघ परिषद कार्यालय लखनऊ में हुई बैठक में तय हुआ कि हर जिले में 15 जुलाई को प्रदर्शन कर शिक्षक डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
लखनऊ में दोपहर दो बजे ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यावहारिक दिक्कतों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा। सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि हम अटेंडेंस का विरोध नहीं कर रहे बल्कि इसकी व्यावहारिक दिक्कतों को दूर किए बगैर लागू करने का विरोध है। मोर्चा संयोजक विनीत कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं।
लखनऊ। शिक्षकों ने संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन कर 15 जुलाई को हर जिले में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
No comments:
Write comments