पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 जुलाई से
लखनऊ : पूर्व दशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थी 20 जुलाई से 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर है। पूर्व दशम छात्रवृत्ति 19 दिसंबर को और दशमोत्तर छात्रवृत्ति 20 जनवरी तक विद्यार्थियों के खाते में आनलाइन माध्यम से भेजी जाएगी।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप के मुताबिक ओबीसी श्रेणी के विद्यार्थियों क को छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए कोई कठिनाई न हो इसके लिए व विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2024-25 की छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। पूर्व दशम छात्रवृत्ति कक्षा नौ व कक्षा 10 के छात्रों और दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दी जाती है।
छात्रवृत्ति के लिए 20 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे ओबीसी छात्र
लखनऊ। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की समय-सारिणी जारी कर दी है। कक्षा-9 से 12 तक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से 20 अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। 19 दिसंबर तक ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।
कक्षा-11 व 12 को छोड़कर दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन 20 जुलाई से 20 नवंबर तक हो सकेंगे। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 20 जनवरी तक ऑनलाइन भुगतान होगा। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि विद्यार्थियों को वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ब्यूरो
No comments:
Write comments