DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, July 24, 2024

प्रदेश के 5350 परिषदीय स्कूलों में एक भी नया प्रवेश नहीं, प्रवेश की उम्र सीमा तय करने का दुष्प्रभाव

प्रदेश के 5350 परिषदीय स्कूलों में एक भी नया प्रवेश नहीं, प्रवेश की उम्र सीमा तय करने का दुष्प्रभाव 


कक्षा एक में शून्य प्रवेश वाले 3894, छह में शून्य प्रवेश वाले 1456 विद्यालय


• 87267 परिषदीय प्राथमिक स्कूल प्रदेश में है।
• 46331 उच्च प्राथमिक विद्यालय
• 133598 कुल वेसिक स्कूल प्रदेश में है।

• प्राथमिक स्तर के वित्तपोषित विद्यालय प्रदेश में 551
• जूनियर स्तर के वित्त पोषित स्कूलों की संख्या 7682
• कुल वित्तपोषित स्कूल प्रदेश में 8233

• राजकीय स्कूल 608, इनमें प्राथमिक स्तर के 21 व उच्च प्राथमिक 587
• प्रदेश में मिड डे मील योजना वाले मदरसा 550, इनमें प्राथमिक स्तर के 67 व उच्च प्राथमिक स्तर के 483
• प्रदेश में 78 विशेष विद्यालय जिनमें श्रमिक बच्चे पढ़ाते हैं



प्रयागराज ।  बेसिक शिक्षा विभाग  परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन के ण स्तर को सुधारने और आधारभूत हो व्यवस्था को बेहतर बनाने को प्रयासरत नों है। लक्ष्य है कि स्कूलों में पंजीयन बढ़े। पूर्व प्रत्येक विद्यालय में पिछले सत्र की तुलना में न्यूनतम 10 प्रतिशत अधिक ल पंजीयन का लक्ष्य दिया गया। इसके नत्र बावजूद 50 जिलों के 5,350 स्कूलों बालें में एक भी नया प्रवेश नहीं हुआ। इसमें कबे कक्षा एक से संबंधित 3,894 विद्यालय बाज और कक्षा छह से संबंधित बिना प्रवेश ही वाले 1,456 स्कूल हैं।


प्रयागराज में 125 परिषदीय स्कूल  ऐसे हैं, जहां कक्षा एक में एक भी मन प्रवेश नहीं हुआ जबकि 12 वित्तपोषित के स्कूल शून्य नामांकन वाले हैं। कक्षा  छह में बेसिक शिक्षा विभाग के 16 और वित्तपोषित स्कूल 78 अर्थात कुल 97 जूनियर स्कूलों में एक भी नया पंजीयन नहीं हुआ। शून्य नामांकन वाली सूची में प्रदेश में सं. शीर्ष स्थान पर शाहजहांपुर है। यहां सबसे अधिक 464 ऐसे विद्यालय हैं, नौ जिनमें कक्षा एक में कोई प्रवेश नहीं हुआ। 


आगरा में 443, मैनपुरी में 432, बदायूं में 277, अलीगढ़ में 272, बरेली में 253, एटा में 236, मथुरा में 192, कासगंज में 135, फतेहपुर में 126, मेरठ में 118, हाथरस में 117, पीलीभीत 92, प्रतापगढ़ 84, सहारनपुर 82, मुजफ्फरनगर 81, फिरोजाबाद के 75 स्कूलों में एक भी प्रवेश नहीं हुआ। कक्षा छह में नए सत्र में शून्य पंजीयन वाली सूची में शीर्ष पर एटा है। यहां 100 विद्यालयों में एक भी नया प्रवेश नहीं हुआ। 


शाहजहांपुर में 99, अलीगढ़ में 87, बुलंदशहर व मथुरा में 86, आगरा में 78, मेरठ में 77, प्रतापगढ़ में 72, बदायूं में 70, मुजफ्फरनगर, बरेली, कासगंज, सहारनपुर, मैनपुरी, फतेहपुर, बागपत में क्रमशः 69, 67, 62, 55, 51, 50, 44 स्कूलों में कक्षा छह में कोई नया प्रवेश नहीं हुआ। इस बात की जानकारी प्रेरणा पोर्टल के आंकड़ों से हो रही है।


इस स्थिति को स्कूल शिक्षा दी महानिदेशक कंचन वर्मा ने  असंतोषजनक बताते हुए संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा है। अब इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को विभाग नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांग रहा है। 


No comments:
Write comments