व्यावसायिक शिक्षकों और अतिथि विषय विशेषज्ञों का मानदेय बढ़ने का शासनादेश जारी
लखनऊ। व्यावसायिक शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का शासनादेश बुधवार को अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने जारी कर दिया। पिछली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।
अब इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षकों का प्रति व्याख्यान 500 रुपये से बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम 30 व्याख्यान देने पर पहले 15 हजार रुपये मिलते थे। अब 20 हजार रुपये महीना मिलेंगे।
इसी तरह हाईस्कूल के व्यवसायिक शिक्षकों का प्रति व्याख्यान मानदेय 400 रुपये से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। साथ ही 30 व्याख्यान देने पर प्रति माह मानदेय 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है।
No comments:
Write comments