कल पूरे प्रदेश में सिर्फ़ 407 शिक्षकों ने लगाई ऑनलाइन हाज़िरी, बढ़ते आन्दोलन के चलते डिजिटाइजेशन का विभागीय प्लान हुआ धड़ाम
16 जुलाई 2024
आन्दोलन के चलते परिषदीय स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी बढ़ने के के बजाय लगातार घट रही, मात्र 2120 शिक्षकों की ही हाजिरी दर्ज हुई
14 जुलाई 2024
स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से पूरी मशीनरी को झोंके जाने के बाद भी शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को ऑनलाइन हाजिरी कम हो गई। शुक्रवार को 0.61 फीसदी और छुट्टी के समय 0.33 फीसदी ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई। वहीं शनिवार को कुल 6,09,564 शिक्षकों में से मात्र 2120 शिक्षकों यानि 0.39 प्रतिशत ने ही ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की। छुट्टी के समय 0.31 फीसदी हाजिरी लगी।
ऑनलाइन ऐप के संचालन में तकनीकी दिक्कतों के चलते किसी भी समय डिजिटाइज़ रजिस्टर ऐप का हो सकेगा प्रयोग
13 जुलाई 2024
लखनऊ । तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी भरने को तैयार नहीं हैं। शुक्रवार को जिलों में अधिकारियों के सक्रिय होने के बावजूद एक फीसदी हाजिरी भी ऑनलाइन नहीं लग सकी।
वहीं स्कूल शिक्षा महानिदेशालय बैकफुट पर आता दिख रहा है। महानिदेशालय ने बयान जारी कर कहा है कि जिन स्कूलों में ऑनलाइन ऐप के संचालन में तकनीकी दिक्कतें आ रहीं हैं। वहां स्कूल अवधि में किसी भी समय डिजिटाइज़ रजिस्टर ऐप का प्रयोग किया जा सकेगा।
इस बीच शिक्षकों के विरोध ने शुक्रवार को नया मोड़ ले लिया है। कई जिलों में शिक्षकों ने शिक्षण कार्य के अलावा अपने अन्य अतिरिक्त प्रभारों से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। एटा, बरेली तथा मैनपुरी आदि जिलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने संकुल के प्रभार से इस्तीफा दे दिया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने आज प्रदेश भर में जिले स्तर के अपने अधिकारियों को शिक्षकों को ऑनलाइन ऐप के प्रयोग के लिए लगाया लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी। प्रदेश के कुल 6,09,530 प्राइमरी शिक्षकों में से मात्र 0.61 फीसदी शिक्षकों ने सुबह के समय ऑनलाइन हाजिरी लगाई जबकि केवल 0.33 प्रतिशत शिक्षकों ने ऐप पर उपस्थिति दर्ज की। यह डिजिटल ऐप्स के लागू होने के पहले दिन से भी कम रहा। आठ जुलाई को 2.6 फीसदी शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की थी।
जनप्रतिनिधियों से आंदोलन को मिल रहा लगातार समर्थन
No comments:
Write comments