यूपी बोर्ड : स्क्रूटनी का परिणाम किया घोषित
प्रयागराज । यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के स्क्रूटनी (सन्निरीक्षा) का रिजल्ट शुकवार को घोषित कर दिया गया है। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों ने परिषद की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर स्क्रूटनी का परिणाम अपलोड कर दिया है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा की ओर से जारी सूचना के मुताबिक स्क्रूटनी के लिए कुल 12,206 प्रत्यावेदन मिले थे, जिसमें से 3891 छात्र-छात्राओं के अंक में संशोधन हुआ है।
20 अप्रैल को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया गया था। उस समय यूपी बोर्ड ने कम अंक मिलने को लेकर परीक्षार्थियों से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे थे। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में हाईस्कूल के 2065 छात्र-छात्राओं और इंटरमीडिएट में 10,141 परीक्षार्थियों ने प्रत्यावेदन दिए थे। अपर सचिव ने उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी कराई। शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर उन्हीं परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक अपलोड किए गए हैं, जिनके अंक में परिवर्तन हुए हैं। जिन परीक्षार्थियों के परीक्षाफल ल में में संशोधन हुआ है, उनके संशोधित मुद्रित प्रमाणपत्र/अंकपत्र उनके जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उनके विद्यालय में भेजे जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी पूर्व में निर्गत अंकपत्र/प्रमाणपत्र प्रधानाचार्य को वापस करते हुए अपना संशोधित अंकपत्र वहां से प्राप्त कर सकेंगे।
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के क्षेत्रीय कार्यालयों से स्क्रूटनी का परिणाम जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार की शाम को परिणाम का लिंक दे दिया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय वार परिणाम दिया गया है। अभ्यर्थी वहीं से अपने अनुक्रमांक देख ले। वेबसाइट पर केवल उन्हीं का अनुक्रमांक दिया गया है, जिनके अंक पत्र में संशोधन हुआ है।
यूपी बोर्ड का परिणाम जारी होने के बाद स्क्रूटनी के आवेदन आनलाइन लिए गए थे। बोर्ड की वेबसाइट पर 14 मई तक स्क्रूटनी के लिए 29,555 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
उसमें से हाईस्कूल के 4748 और इंटरमीडिएट 24,807 आवेदन आए। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, मेरठ और गोरखपुर में स्क्रूटनी हुई। स्क्रूटनी के दौरान कॉपी चेक नहीं होती है बल्कि नंबर जोड़ने में कहीं चूक होने पर उसे ठीक किया गया है।
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में कुल 12206 आवेदन आए थे। उससे से हाईस्कूल के 2065 और इंटरमीडिएट के 10141 आवेदन आए थे। इसमें से हाईस्कूल के 613 और इंटरमीडिएट के 3278 विद्यार्थियों के अंक पत्र में संशोधन हुआ है। अन्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
यूपी बोर्ड की क्षेत्रीय सचिव विभाग मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट जिनके अंक पत्र संशोधित हुए हैं, उनका अनुक्रमांक जारी किया गया है। इनके अंक पत्र संशोधित होकर इस महीने के अंत तक विद्यालयों में भेजे जाएंगे।
No comments:
Write comments