छात्रवृत्ति के लिए घोषित हुईं आवेदन की तिथियां
10 जुलाई से पूर्व दशम के विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शैक्षिक सत्र 2024-25 में पूर्व दशम (कक्षा नौ व 10) के विद्यार्थियों को छात्रवृति योजना से लाभान्वित करने के लिए समय सारिणी जारी की गई है। उच्च शिक्षा के विद्यार्थी 12 जुलाई और पूर्व दशम के विद्यार्थी 10 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद पात्रता व नियम पूरा करने वाले विद्यार्थियों के खाते में धनराशि अंतरित की जाएगी।
छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षिक सत्र 2024-25 में समाज कल्याण विभाग ने आवेदन समय सारिणी जारी कर दी है। अनुसूचित जाति के दशमोत्तर के विद्यार्थी (कक्षा 11 से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले) छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए पहले चारण में 12 जुलाई से 16 नवंबर तक, दूसरे चरण में 17 नवंबर से 31 दिसंबर और तीसरे चरण में एक जनवरी 2025 से 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
वहीं पूर्व दशम के विद्यार्थी (कक्षा नौ व 10) 10 जुलाई से दो सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हार्डकॉपी विद्यालय में जमा करने की तारीख आवेदन पत्र भरने के सात दिन के अंदर और विलंब से आठ नवंबर 2024 तक होगी। विद्यालय आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित 11 जुलाई से 18 नवंबर तक कर सकेंगे।
No comments:
Write comments