पीएम व वित्तमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
लखनऊ। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग की है।
विजय बन्धु ने यह भी कहा है कि इस बार प्रधानमंत्री ने शपथ लेने के वाद सहर्ष स्वीकार किया कि देश के विकास में शिक्षकों, कर्मचारियों का योगदान है। देश के एक करोड़ शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी कई साल से प्रानी पेंशन बहाली की मांग कर रहा है । शिक्षक, कर्मचारी व देश का अर्धसैनिक बल एनपीएस में सुधार नहीं, अपितु हुबहू पुरानी पेंशन चाहता है।
संगठन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. नीरजपति त्रिपाठी व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजेश कुमार ने भी प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री से कहा कि देश का शिक्षक व कर्मचारी केंद्र सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए है कि इस बार आने वाले बजट में पुरानी पेंशन बहाल होगी। इसलिए सरकार कर्मचारियों व शिक्षकों को हुबहू पुरानी पेंशन बहाल कर अपने तीसरे कार्यकाल में सौगात देने का काम करें।
NMOPS ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखकर OPS की फिर से रखी मांग
No comments:
Write comments