सीतापुर : 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार
सीतापुर। एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पहला ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को 15 हजार की घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। खंड शिक्षा अधिकारी पर एक हेडमास्टर से रिश्वत लेने का आरोप है। वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी ने पकड़े जाने पर एंटी करप्शन टीम से अभद्रता की। टीम के सदस्यों के साथ उनकी हाथापाई भी हुई। टीम उन्हें लखनऊ लेकर गई है।
पहला ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंंद्र प्रताप सिंह तैनात हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय, खालगांव के हेडमास्टर विनोद कुमार उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने 15 हजार रुपये बीईओ को दिए।
इसके बाद कार्यालय में मौजूद एंटी करप्शन टीम ने एबीएसए को घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया। हेडमास्टर विनोद कुमार की शिकायत पर ही यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि एक मामले को रफा-दफा करने के लिए बीईओ ने हेडमास्टर से 50 हजार रुपयों की मांग की थी। इसके एवज में प्रधानाचार्य ने किसी तरह 35 हजार रुपये दिए थे।
इसके बाद भी एबीएसए लगातार पैसों की मांग कर रहे थे। इसके बाद हेडमास्टर ने एंटी करप्शन विभाग से बीईओ की शिकायत कर दी। इसके बाद यह कार्रवाई हुई। ब्लॉक संसाधन केंद्र में गिरफ्तारी के समय मौजूद लोगों ने बताया कि जब टीम ने बीईओ को पकड़ा तो उन्होंने अभद्रता की। इस पर टीम के साथ उनकी हाथापाई भी हुई। इसके बाद एंटी करप्शन टीम एबीएसए को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।
डीवीआर भी साथ ले गई
एंटी करप्शन टीम ने एबीएसए सुरेंद्र प्रताप सिंह को उनके कक्ष से गिरफ्तार किया। इसके बाद टीम अपने साथ कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गई। कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में ही बीईओ रिश्वत लेते कैद हुए हैं।
सेना से सेवानिवृत्त थे बीईओ
एबीएसए सुरेंद्र प्रताप सिंह इससे पूर्व सिधौली व सीतापुर नगर क्षेत्र में बतौर खंड शिक्षा अधिकारी तैनात रहा। वह सेना से सेवानिवृत्त था। उनके साथ काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि वह थोड़ा सख्त स्वभाव के थे।
No comments:
Write comments