इंस्पायर अवॉर्ड के लिए उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 40 हजार नामांकन, 15 सितंबर तक किया जा सकता है आवेदन
लखनऊ। विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से दिए जाने वाले इंस्पायर अवॉर्ड के लिए वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक 40 हजार से ज्यादा नामांकन यूपी से हुए हैं। एक जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी।
इंस्पायर (इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च) अवॉर्ड का उद्देश्य छात्रों को विज्ञान के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करना है। ये पुरस्कार 10 से 15 वर्ष तथा कक्षा 6 से 10 के छात्रों को दिया जाता है। एक स्कूल से अधिकतम पांच नवाचार पेश किए जा सकते हैं।
इसके लिए हर विद्यालयों में आइडिया बॉक्स लगाए गए हैं। इसमें विद्यार्थी अपने नवाचार व आइडिया को जमा कर सकते हैं। विद्यालय स्तर से पांच उत्कृष्ट आइडिया का चयन कर पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
जिला स्तर पर एक इसके लिए एक मोटिवेशनल अध्यापक (विज्ञान) को नामित किया गया है। अवॉर्ड के लिए हेल्पलाइन नंबर व ईमेल भी जारी किए गए हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विद्यालय स्तर पर भी प्राप्त की जा सकती है।
राजस्थान दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर
23 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान 25 हजार नामांकन के साथ दूसरे स्थान पर है। 20 हजार से अधिक नामांकन के साथ कर्नाटक तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर मध्य प्रदेश, पांचवें पर छत्तीसगढ़, छठवें पर झारखंड, सातवें पर जम्मू-कश्मीर, आठवें पर उत्तराखंड, नौवें स्थान पर ओडिसा व दसवें स्थान पर बिहार है।
No comments:
Write comments