5 सितंबर को इको गार्डन में धरना देने के बाद शिक्षामित्र 6 सितंबर से बेसिक शिक्षा निदेशालय का अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे
लखनऊ । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने आगामी 6 सितम्बर से लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय का अनिश्चितकाल तक घेराव करने का ऐलान किया है।
संगठन के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले सात वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश भर के करीब 1.42 लाख शिक्षामित्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी समस्या पंहुचाने एवं उसके अविलम्व समाधान के लिये 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर इको गार्डेन लखनऊ में धरना देंगे। उसके बाद 6 सितंबर से बेसिक शिक्षा निदेशालय पर समस्या का निराकरण होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।
No comments:
Write comments