जांच समिति गठित होने के कारण अब हड़ताल पर नहीं जाएंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी
02 सितम्बर 2024
लखनऊ। व माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षा अधिकारी फिलहाल हड़ताल पर नहीं जाएंगे। यह निर्णय रविवार को एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से लिया गया है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आरपी शर्मा को बिना साक्ष्य के विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में जांच समिति गठित होने से हड़ताल का फैसला स्थगित किया गया है।
घूस लेने के मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक की गिरफ्तारी के मामले पर शासन ने बनाई जांच समिति
उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के पत्र पर की कार्यवाही
एसोसिएशन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को ट्रैप कर प्रायोजित तरीके से गिरफ्तार करने का लगाया है आरोप
01 सितम्बर 2024
लखनऊ। आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आरपी शर्मा की गिरफ्तारी के मामले में शासन ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। यह कार्यवाही यूपी एजुकेशनल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौस्तुभ कुमार सिंह के पत्र पर की गई है।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार एसोसिएशन की ओर से उठाए गए मामले की जांच के लिए सतर्कता विभाग के सचिव राजेश कुमार व विशेष सचिव गृह वीके सिंह की समिति का गठन किया गया है।
समिति सभी तथ्यों की जांच कर आख्या एक सप्ताह में देगी एसोसिएशन ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को ट्रैप कर प्रायोजित तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने न्याय दिलाने के साथ उत्तरदायी अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
तीन लाख रुपये की घूस लेते संयुक्त शिक्षा निदेशक गिरफ्तार
18 अगस्त 2024
आगरा। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने शिक्षक की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय संयुक्त निदेशक रामप्रताप शर्मा को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए कार्यालय बाहर से रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि अजयपाल सिंह सहायक अध्यापक हैं। शिक्षक ने विजिलेंस से शिकायत में कहा कि फर्जी नियुक्ति से संबंधित शिकायत में शिकायतकर्ता में रिपोर्ट लगाने की एवज में के पक्ष उनसे 10 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही है।
प्राथमिक जांच में तथ्य सही मिले। ट्रैप करने के लिए शनिवार शाम रिश्वत की पहली किस्त 3 लाख रुपये लेकर शिक्षक को संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय में भेजा गया। बाद में आरपी शर्मा अपनी गाड़ी में बैठे और उसी वक्त रिश्वत की रकम उनकी कार में रखी गई। विजिलेंस की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Write comments