शिक्षक संगठनों ने परिषदीय विद्यालयों में नागपंचमी के अवकाश की रखी मांग, बोले- इस दिन बच्चे भी नहीं आते हैं स्कूल
लखनऊ : शिक्षक संगठनों ने नागपंचमी पर अवकाश की मांग की है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा सचिव को पत्र भेजा गया है।
शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के घटक संगठनों ने सोमवार को बैठक कर नौ अगस्त नागपंचमी के दिन परिषदीय विद्यालयों में अवकाश की मांग की है। इस बाबत संगठन ने बेसिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजा है।
संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि हिंदू धर्म में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।
इस दिन विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति न के बराबर होती है। पहले इस मौके पर छुट्टी होती थी। लिहाजा नौ अगस्त को नागपंचमी के दिन प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छुट्टी की जाए।
No comments:
Write comments