अवकाश लंबित रखा तो BEO का होगा निलंबन, गड़बड़ी की आशंका पर DGSE ने पत्र जारी कर लंबित अवकाशों के संबंध में मांगा स्पष्टीकरण
लखनऊ। महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा द्वारा सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर लंबित अवकाशों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मानव संपदा पोर्टल की नियमित समीक्षा की जा रही है।
गौरतलब है कि बहुत से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा सीसीएल और मैटरनिटी अवकाशों को धनवसूली के बाद ही अग्रसारित किया जाता है।
इसके साथ ही महानिदेशक महोदया ने आकस्मिक अवकाशों को अवकाश के दिन से अधिक लंबित रखने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
पत्र में लंबित अवकाशों को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गयी है और कहा गया है कि अवकाशों में खेल मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी।
No comments:
Write comments