पीएम श्री स्कूलों में रोपे जाएंगे नवाचार के बीज, देशभर के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों को विशेष प्रशिक्षण
• AICTE देगा इनमें पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण
नई दिल्ली : देश की नई पीढ़ी में इनोवेशन के बीज अब स्कूली स्तर पर ही रोपे जाएंगे। इसकी शुरुआत देशभर के पीएम- श्री (पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया) से होगी। फिलहाल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) ने इस दिशा में एक बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत पीएम श्री स्कीम में चयनित देशभर के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों, प्रधानाचार्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेगी।
एआइसीटीई ने पीएम-श्री स्कूलों को नवाचार और स्किल से जोड़ने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत वह देशभर में इसे लेकर चार से 19 सितंबर के बीच दस केंद्रों पर प्रशिक्षण अभियान चलाएगी। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा।
पहला चरण 4 से 5 सितंबर तक बेंगलुरु, चंडीगढ़, देहरादून और गांधीनगर में आयोजित होगा। दूसरा चरण 11-12 सितंबर को गुवाहाटी, हैदराबाद, जमशेदपुर, पटना और बद्दी (हिमाचल प्रदेश) में होगा। वहीं, अंतिम चरण 18-19 सितंबर को विजयवाड़ा में होगा। पीएम श्री स्कीम के तहत अभी देशभर के 2320 माध्यमिक और 2487 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों का चयन होना है।
No comments:
Write comments