CBSE Sample Papers Download: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर
लखनऊ। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सैंपल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी कर दिया है। cbseacademic.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सैंपल प्रश्नपत्र बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होते हैं। सीबीएसई की ओर से यह विल्कुल फ्री हैं। जिन्हें विद्यार्थी पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। पेपर की मार्किंग स्कीम भी बगल के लिंक में है, देख सकते हैं कि प्रश्न को हल करने के बाद कितने नंबर मिलेंगे।
सीबीएसई कोऑर्डिनेटर ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलती है, इससे वह परीक्षा की पहले से अच्छी तैयारी कर सकते हैं। बदलते समय के साथ-साथ पढ़ाई का पैटर्न भी बदला है। अगर पहले से पता चल जाए तो तैयारी में आसानी होती है।
No comments:
Write comments