यूपी बोर्ड : विद्यार्थियों के पास है 12 नवम्बर तक आवेदन में संशोधन का मौका
प्रयागराज। यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विद्यार्थी आवेदन पत्रों में संशोधन कर सकते हैं। 12 नंवबर की आधी रात तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट खुली रहेगी। इसमें छह तरह के संशोधन हो सकेंगे। नाम में केवल वर्तनी की त्रुटियों में ही सुधार किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम की वर्तनी में त्रुटि रह जाती है। यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य की लॉगिन से ही होगी। संशोधन में पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। संशोधन की गाइडलाइन यूपी बोर्ड से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दी गई है।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों के आवेदन में कोई त्रुटि होने पर उसे संशोधित किया जा सकेगा। इसके लिए 25 अक्तूबर से 12 नवंबर की आधी रात तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट https://upmsp.edu.in खुली रहेगी।
इसमें छह तरह के संशोधन हो सकेंगे। नाम में केवल वर्तनी की त्रुटियों में ही सुधार किया जा सकेगा। बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अक्सर नाम की वर्तनी में त्रुटि रह जाती है। परिणाम निकलने के बाद उसे संशोधित करवाने के लिए विद्यार्थियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसी समस्या न आए, इसलिए पिछले वर्ष फार्म भरवाने के बाद नाम की वर्तनी में सुधार करवाया गया था।
माध्यामकशिक्षा परिषद (उ.प्र) लिए शुक्रवार से वेबसाइट खुल जाएगी। यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य के लाग इन से ही होगा। संशोधन में पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। इस बार 10वीं में 27,32,225 और 12वीं में 26,90,695 विद्यार्थियों यानी कुल 54,22,920 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
यह किया जा सकेगा संशोधन यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि छह तरह के संशोधन करवाए जा सकेंगे। विद्यार्थी के नाम, पिता या माता के इस बार भी वैसे ही संशोधन के नाम की वर्तनी में त्रुटि होने पर पर उसे सुधारा जा सकेगा। इसके अलावा विषय या वर्ग में, जेंडर में, जाति में, फोटो और कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक में त्रुटि होने पर संशोधन किया जा सकेगा।
सचिव ने बताया कि यदि बच्चे के जन्मतिथि, नाम, पिता या माता के पूर्ण नाम में संशोधन करवाना है तो ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए छात्र का प्रवेश आवेदन पत्र, एसआर रजिस्टर की प्रमाणित प्रति, उपस्थिति पंजिका की प्रमाणित प्रति, पहचान पत्र, पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि, हलफनामा, टीसी और प्रधानाचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित आवेदन डीआईओएस कार्यालय में 15 नवंबर तक जमा करवाने होंगे। यह प्रक्रिया प्रधानाचार्य के जरिए होगी। उसके बाद संशोधन किया जा सकेगा।
आठ तरह की त्रुटियां प्रधानाचार्य सुधारेंगे, तीन सुधारेगा यूपी बोर्ड
प्रयागराजः यूपी बोर्ड ने वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण में किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे सुधारने का अंतिम अवसर दिया है। परीक्षार्थियों की नामावली यानी विवरण में हुई आठ तरह की त्रुटियां विद्यालय स्तर पर सुधारी जा सकेंगी, जबकि तीन तरह की त्रुटियों में सुधार के लिए संबंधित आवश्यक प्रपत्र के साथ प्रधानाचार्यों को आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करानी होगी।
छात्र-छात्राओं के विवरण का परीक्षण कर त्रुटि होने पर सुधार करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट को 25 अक्टूबर से 12 नवंबर की मध्य रात्रि तक के लिए क्रियाशील किया गया है। इसमें विषय/वर्ग, छात्र के नाम, माता/पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि, जेंडर, जाति, फोटो तथा कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को विद्यालयों के प्रधानाचार्य वेबसाइट पर लागइन कर तय समय सीमा में संशोधित कर सकेंगे।
इसके अलावा छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि में संशोधन, छात्र/माता/पिता के पूर्ण नाम में संशोधन तथा छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट/ रिस्टोर करने के प्रकरणों में आफलाइन माध्यम से प्रधानाचार्य सभी आवश्यक प्रपत्र के साथ आख्या डीआइओएस को भेजेंगे।
No comments:
Write comments