यूपी बोर्ड की मान्यता समिति ने 324 आवेदनों में रद्द किए 224 आवेदन, 103 की संस्तुति
प्रयागराज। यूपी बोर्ड मान्यता समिति की बैठक में मान्यता के लिए आए आवेदनों में से 224 को रद्द कर दिया गया है। जबकि 103 की संस्तुति समिति ने कर दी है। अब शासन के अनुमोदन के बाद इनको मान्यता मिलेगी। वहीं, मान्यता के लिए सर्वाधिक 112 आवेदन मेरठ से आए थे।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए यूपी बोर्ड के पास 327 आवेदन आए थे। इसमें से सबसे अधिक मेरठ क्षेत्र से 112 आवेदन आए थे। उसके बाद प्रयागराज क्षेत्र से 84, वाराणसी से 61, गोरखपुर से 42 और बरेली से 28 आवेदन आए थे।
इन आवेदनों की प्राथमिक जांच हुई। जांच के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह की अध्यक्षता में मान्यता समिति की बैठक हुई। बैठक में मानक न पूरे होने पर 224 आवेदन रद्द कर दिए गए। जबकि 103 आवेदनों को समिति ने संस्तुत कर दिया है।
No comments:
Write comments