प्रदेश की 7500 छात्राएं बनेंगी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान, बेटियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहल
लखनऊ। मिशन शक्ति अभियान के तहत परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 7500 छात्राओं को एक दिन का प्रशासनिक अधिकारी बनाया जाएगा। यह कवायद उनमें जिम्मेदारी, आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए हो रही है। बेटियों के सशक्तीकरण के लिए सरकार की ओर से इस योजना के तहत हर जिले से 100 बेटियां चुनी जाएंगी।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि चयनित बेटियां डीएम, सीडीओ, बीएसए, बीडीओ, तहसीलदार, डीआईओएस व पुलिस अधिकारी के पदों पर एक दिन काम करेंगी। इसमें सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को मौका दिया जाएगा। कहा, यह छात्राओं के लिए एक बेहतर अवसर है।
चयनित बालिकाएं सरकारी अधिकारियों की भांति न सिर्फ लोगों की समस्याओं की सुनवाई करेंगी, बल्कि निस्तारण में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगी। इस संबंध में सभी जिलों को आवश्यक निर्देश भेज दिए गए हैं।
No comments:
Write comments