बेसिक शिक्षा: डिजिटल हाजिरी में कौशांबी टॉप पर, भदोही दूसरे स्थान पर
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल हाजिरी और मध्याह्न भोजन (एमडीएम) वितरण की प्रक्रिया में कौशांबी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि भदोही जिले को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा है। शासन द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, पूर्वांचल क्षेत्र में केवल वाराणसी और भदोही टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।
शिक्षकों की उपस्थिति और एमडीएम वितरण में गिरावट के कारण पहली रैंक पाने से जिला चूक गया। कौशांबी ने बेहतर प्रगति के साथ पहला रैंक हासिल किया। जुलाई से बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति से लेकर एमडीएम वितरण की ऑनलाइन प्रगति पोर्टल पर अपलोड की जा रही है।
प्रत्येक दो से तीन महीने पर इसकी रैंक बनाई जा रही है। बच्चों और शिक्षकों की प्रतिदिन की उपस्थिति, विद्यालयों में एमडीएम सर्व करने की स्थिति का आंकलन कर रैंक शासन स्तर से जारी की जाती है।
बुधवार को जारी रैंकिग में कौशांबी को पहला और भदोही को दूसरा स्थान मिला है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो भदोही में 5806 शिक्षकों में 15, बच्चों की उपस्थिति में एक लाख 18 हजार 259 जो कि 83.76 और एमडीएम सर्व में 65.3 फीसदी है। जबकि कौशांबी में शिक्षकों की उपस्थिति मात्र एक, बच्चों की उपस्थिति 93 फीसदी और एमडीएम सर्व में 65.50 फीसदी है।
No comments:
Write comments