यूपी विशेष होंगी अंग्रेजी गणित, विज्ञान की किताबें, अंग्रेजी की कक्षा तीन व छह की किताबों का कस्टमाइजेशन शुरू
प्रयागराज । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित पुस्तकों को उत्तर प्रदेश के संदों में नए सिरे से लिखा जाएगा। अंग्रेजी की कक्षा तीन और छह की किताबों को कस्टमाइज करने की प्रक्रिया आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) एलनगंज में रविवार से शुरू हो गई है।
परिषदीय स्कूलों में कार्यरत अंग्रेजी विषय के जानकार शिक्षकों की मदद ली जा रही है। ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल के अनुसार किताबों के कस्टमाइजेशन में विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, बाल मनोवैज्ञानिक, केंद्रीय विद्यालयों के विशेषज्ञों की भी सहायता ली जाएगी। वहीं, कक्षा छह की गणित और विज्ञान की किताबों के पुनर्लेखन की प्रक्रिया राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में दशहरे बाद शुरू होगी।
पांच-पांच दिन की तीन कार्यशालाओं में किताबों को यूपी की जरूरत के अनुरूप लिखा जाएगा। नवाचारी विषयवुस्तक को भी समावेशित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि गणित और विज्ञान की किताबों को यूपी के संदर्भ में ढालने के लिए कार्यशाला दशहरे बाद शुरू होगा।
हिंदी में भी होंगे शब्दों के अर्थ और उच्चारण
प्रयागराज। शिक्षकों और बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अंग्रेजी की किताबों के कठिन शब्द के अर्थ और उच्चारण हिंदी में भी होंगे। ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल के अनुसार किताबों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जा रहा है।
No comments:
Write comments