यूपी में आठ विश्वविद्यालयों को जल्द मिलेंगे नए कुलपति
■ पांच विवि में राजभवन से होगी नियुक्ति
■ तीन कुलपतियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री करेंगे
लखनऊ । प्रदेश के आठ राज्य विश्वविद्यालयों में जल्द ही नए कुलपति की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से पांच की नियुक्ति कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल करेंगी तो तीन मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। राजभवन ने इन पांचों विश्वविद्यालयों के कुलपति पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इसके बाद सर्च कमेटी का गठन किया जाएगा।
विन्ध्याचल मंडल के मिर्जापुर जिले में स्थापित मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय, देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले में स्थापित मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय और मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद जिले में स्थापित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में पहले कुलपति की नियुक्ति राज्य सरकार करेगी।
नियमों के अनुसार पहले कुलपति की नियुक्ति राज्य सरकार करती हैं। इसके बाद नियुक्तियां राजभवन करता है। प्राप्त आवेदनों के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने चयन के लिए प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कभी भी तीनों विवि के कुलपतियों की नियुक्ति कर सकते हैं
No comments:
Write comments