महाअष्टमी और नवमी के अवकाश की मांग लगातार जारी, शासन और विभागों के निर्णय पर टिकी सबकी नजरें
अष्टमी और नवमी के अवकाश की माँग को लेकर शिक्षा मंत्री से मांग
07 अक्टूबर 2024
लखनऊ: प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों ने दशहरे के अवसर पर अष्टमी और नवमी को अवकाश घोषित करने की माँग को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा है। शिक्षक संघ के महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा और सुरेश कुमार त्रिपाठी ने पत्र में बताया कि पहले वर्षों में अष्टमी और महानवमी का अवकाश दिया जाता था, लेकिन इस वर्ष शिक्षा निदेशक द्वारा जारी अवकाश तालिका में केवल 12 अक्टूबर (दशहरे) को ही अवकाश घोषित किया गया है।
शिक्षकों ने बताया कि धार्मिक दृष्टिकोण से लोग एक सप्ताह के व्रत के बाद हवन और पूजन करते हैं, जिसके लिए अष्टमी और नवमी के दिन अवकाश अत्यंत आवश्यक हैं। शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि वह शिक्षा निदेशक को निर्देश दें ताकि इन दो दिनों का अवकाश पुनः बहाल किया जा सके।
महानवमी अवकाश को लेकर RSM का ज्ञापन, 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने की मांग
06 अक्टूबर 2024
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को एक ज्ञापन प्रेषित कर प्रदेश के शिक्षकों ने 11 अक्टूबर 2024, दिन शुक्रवार को महानवमी का अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह और प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष की अवकाश तालिका में महानवमी का अवकाश 12 अक्टूबर 2024 को दर्ज है, जबकि महाष्टमी और महानवमी 11 अक्टूबर 2024 को पड़ रही है। इसके चलते शिक्षकों ने अवकाश तालिका में बदलाव कर 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि महाष्टमी और महानवमी के अवसर पर प्रदेश के अधिकांश शिक्षक और छात्र अपने घरों में कन्या पूजन और भोज के कार्यक्रमों में भाग लेते हैं, जिससे उनकी उपस्थिति प्रभावित हो सकती है।
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानवमी पर अवकाश की मांग रखते हुए शिक्षकों ने परिषद से अवकाश की तिथि में सुधार करने की अपील की है। संगठन ने इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने की अपेक्षा जताई है, ताकि शिक्षक और छात्र दोनों ही त्योहार को सुचारू रूप से मना सकें। ज्ञापन के अंत में संगठन ने सचिव से अनुरोध किया है कि इस तिथि को ध्यान में रखते हुए 11 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर शिक्षकों और विद्यार्थियों को राहत प्रदान की जाए।
04 अक्टूबर 2024
लखनऊ। प्राथमिक प्रशिक्षित शिक्षक स्नातक एसोसिएशन ने सीएम योगी को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में महाअष्टमी व नवमी पर छुट्टी घोषित करने की मांग की है।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा है कि नवरात्रि बड़ा धार्मिक अनुष्ठान है। हर घर में हवन-पूजन व कन्या भोज होता है। परिषद की अवकाश तालिका में महानवमी का अवकाश विजय दशमी के दिन 12 अक्तूबर को किया गया है जबकि महाअष्टमी 10 अक्तूबर व महानवमी 11 अक्तूबर को है। ऐसे में 10 व 11 अक्तूबर को भी छुट्टी की जाए ताकि शिक्षक भी महाष्टमी व महानवमी का पर्व मना सके।
No comments:
Write comments