प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को जानेंगे छात्र, 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन
लखनऊ। राजधानी सहित प्रदेश के धार्मिक स्थलों और स्मारकों का भ्रमण करने के साथ ही शहर की ऐतिहासिक धरोहरों से छात्र परिचित होंगे। विश्व धरोहर सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थानों में प्रतियोगिताएं होंगी। पुरातत्व विभाग, प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित करेगा।
प्रदेश के सभी जिलों में ये आयोजन होने हैं। इसके लिए संबंधित जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की ओर से 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आयोजन होंगे।
विभाग की निदेशक रेनू द्विवेदी ने बताया कि विभाग की मोबाइल वैन प्रदेश के विभिन्न शहरों और शिक्षण संस्थानों में पहुंचेगी। प्रत्येक जिले में करीब 100 छात्र-छात्राओं को शहर के धार्मिक स्थलों, स्मारकों और धरोहर स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। पुरातत्व के इतिहास, स्मारकों के महत्व व अन्य विषयों पर प्रतियोगिताएं होंगी। लखनऊ, सीतापुर व लखीमपुर में 19 और 20 नवंबर को आयोजन होंगे।
No comments:
Write comments