DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Wednesday, November 13, 2024

परीक्षा केंद्रों की सूची से 1015 वित्तविहीन विद्यालय बाहर, प्रश्नपत्रों की AI से निगरानी के साथ केंद्र निर्धारण में भी यूपी बोर्ड सख्त

परीक्षा केंद्रों की सूची से 1015 वित्तविहीन विद्यालय बाहर, प्रश्नपत्रों की AI से निगरानी के साथ केंद्र निर्धारण में भी यूपी बोर्ड सख्त


13 नवंबर 2024

प्रयागराजः हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा नकलविहीन और शुचितापूर्ण संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड एक साथ दो मोर्चे पर काम कर रहा है। एक तरफ परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) से कराएगा, दूसरी ओर परीक्षा केंद्र बनाने के लिए वित्तविहीन विद्यालयों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में घटाकर राजकीय और एडेड विद्यालयों की संख्या बढ़ाई है। 


वर्ष 2024 की तुलना में 2025 की परीक्षा के केंद्र के लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने 1015 वित्तविहीन विद्यालय कम प्रस्तावित किए हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 27,40,151 तथा इंटरमीडिएट में 26,98,446 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस तरह कुल 54,38,597 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 55,25,308 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा 8265 केंद्रों पर कराई गई थी, जिनमें 566 राजकीय विद्यालय, 3479 एडेड विद्यालय पिछले वर्ष की तुलना में वित्तविहीन घटाकर राजकीय व एडेड विद्यालय बढ़ाए तथा 4220 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


 वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित कर जिला विद्यालय निरीक्षकों को सूची भेजी है। इसमें 940 राजकीय विद्यालय, 3512 एडेड विद्यालय परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित किए गए हैं, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हैं। इसके विपरीत 3205 वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है। 


इस तरह 1015 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र की सूची से बाहर हो गए हैं। परीक्षा केंद्र के रूप में वित्तविहीन विद्यालयों की संख्या घटाकर यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी बढ़ाएगा। इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एआइ से कराने के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाने को लेकर यूपी बोर्ड का कार्य अंतिम दौर में है।


माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की हाईस्कूल / इंटरमीडिएट परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन साफ्टवेयर द्वारा प्रस्तावित केन्द्रों की सूची का प्रेषण।




यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 7657 केंद्र,  14 नवंबर तक ऑनलाइन ली जाएंगी आपत्तियां,  डीआईओएस कार्यालय में आज चस्पा की जाएगी सूची

11 नवंबर 2024
प्रयागराज। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7657 केंद्र बनाए गए हैं। इसकी सूची सभी डीआईओएस के पोर्टल पर भेज दी गई है। वह सोमवार को इसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर देंगे और फिर 14 नवंबर तक आपत्ति लेंगे। उन आपत्तियों का निस्तारण 23 नवंबर तक पूरा करना होगा।


यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हुई थी। इस बार निर्धारित मानकों पर 25 सितंबर तक प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। उसके बाद तहसील स्तरीय कमेटी ने जांच की।


केंद्र बनाने के लिए विद्यालय के संसाधन और उपलब्धि के अनुसार अंक निर्धारित किए गए थे। उन अंकों के आधार पर केंद्र बनाने की प्रक्रिया की गई। जांच के बाद 7657 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


इस बार बच्चों की संख्या कम है और राजकीय विद्यालयों में छात्र आवंटन ज्यादा किया गया है। इसलिए केंद्रों को संख्या कम हो गई है। वैसे केंद्रों की अंतिम सूची सात दिसंबर को जारी होगी। तब तक केंद्रों की संख्या घट-बढ़ सकती है।


 केंद्र बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। तहसील स्तरीय कमेटी से डाटा फीडिंग होने के बाद जिले स्तरीय कमेटी के परीक्षण के लिए उसे डीआईओएस के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सोमवार को सभी डीआईओएस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर केंद्रों की सूची चस्पा कर दी जाएगी।  उस सूची को देखकर प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति 14 नवंबर तक की जा सकती है। उसके बाद उसका परीक्षण करके 23 नवंबर तक आपत्तियों का निस्तारण होगा।


फिर 27 नवंबर तक जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से छात्र आवंटन सहित केंद्रों का अनुमोदन होगा। उसके बाद दो दिसंबर तक पुनः आने वाली आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और सात दिसंबर तक केंद्र निर्धारण फाइनल हो जाएगा।

No comments:
Write comments