यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के अंक
प्रयागराज। कक्षा नौ और 11 में होने वाली अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के अंक अब यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। पहली बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। इसके लिए यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से विवरण मांगा है। शनिवार को बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।
इसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सत्र के शुरुआत में ही महीने वार पढ़ाई के लिए पाठ्यक्रम निर्धारित कर दिया गया था। उसके अनुसार सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं होगी। उसके बाद अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा करानी थी। इसके अनुसार पढ़ाई और परीक्षा होने से पाठ्यक्रम निर्धारित अवधि में पूरा हो जाएगा। सभी डीआईओएस को यह सूचना सप्ताह भर में देनी होगी।
No comments:
Write comments