15 जनवरी तक होंगे दशमोत्तर छात्रवृत्ति के आवेदन, शासन ने जारी की संशोधित समय सारिणी
लखनऊ । शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित विद्यार्थियों को अंतिम मौका दिया गया है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के योजना से वंचित होने की सूचना पर शासन ने संशोधित समय सारिणी जारी की है। जारी संशोधित समय सारिणी के अनुसार 15 जनवरी तक आवेदन और 23 जनवरी तक कॉलेजों को सत्यापित कर अग्रसारित करना होगा।
शैक्षिक सत्र 2024-24 में उपसचिव रजनीकांत पांडेय ने दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत बच्चों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने के लिए संशोधित आवेदन की समय सारिणी जारी की है। जिसके अनुसार 31 दिसंबर तक कॉलेजों को सॉफ्टवेयर पर मास्टर डेटा अपलोड करना होगा। छह जनवरी तक डीआईओएस व 10 जनवरी तक समाज कल्याण विभाग को फीस सहित अन्य डेटा को सत्यापित करना अनिवार्य होगा।
इसी तरह दशमोत्तर कक्षाओं (कक्षा 11 व 12 संग स्नातक, परास्नातक व तकनीकी शिक्षा) में अध्ययनरत विद्यार्थी 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के बाद तीन दिन तक त्रुटियों में सुधार का मौका देते हुए 17 जनवरी तक आवेदन की हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करनी होगी। 23 जनवरी तक कॉलेज आवेदित फार्म व अपलोड डेटा का सत्यापन करने के बाद फार्म निरस्त या अग्रसारण की कार्रवाई पूरी करेंगे।
आवेदन के बाद जांच पूरी करते हुए समाज कल्याण विभाग बच्चों के खाते में प्रतिपूर्ति राशि का अंतरण करेगा। सचिव का पत्र मिलने के बाद समाज कल्याण विभाग ने डीआईओएस के माध्यम से सभी प्रधानाचार्यों को संशोधित आवेदन समय सारिणी भेजते हुए निर्धारित समयावधि में दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पूरी कराने का निर्देश दिया है।
संशोधित दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन समय सारिणी प्रधानाचार्यों को भेजी गई है। आवेदन नहीं करने की दशा में विद्यार्थी की तो समय से जांच कर फॉर्म अग्रसारित नहीं करने पर कॉलेज प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।
No comments:
Write comments