DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Tuesday, December 3, 2024

यूपी के बच्चे अब दिन में भी तारे देख सकेंगे, सभी 18 मंडलों में बनेंगे तारामंडल

यूपी के बच्चे अब दिन में भी तारे देख सकेंगे, सभी 18 मंडलों में बनेंगे तारामंडल


लखनऊ । प्रदेश के सभी 18 मंडल के बच्चों को जल्द ही एक सौगात मिलने वाली है जहां वो सचमुच दिन में तारे देख सकेंगे। अति- आधुनिक टेलीस्कोप के जरिए ग्रह नक्षत्रों की दुनिया में डूब सकेंगे। एस्ट्रो- फोटोग्राफी के जरिए लाखों मील दूर सूरज, चांद, सितारों, ग्रहों और उपग्रहों की तस्वीरें ले सकेंगे। साथ ही स्पेस साइंस और एस्ट्रोनामी से संबंधित श्री- डी फिल्में और शो देख सकेंगे। विज्ञान की दुनिया की और तमाम बातों से रूबरू हो सकेंगे।


दरअसल, प्रदेश सरकार जल्द ही स्थापना करने जा रही है। इन तारामंडलों के भीतर नक्षत्रशाला के साथ ही साइंस पार्क भी होंगे। यह जानकारी सोमवार को उत्तर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दी। सोमवार को वह इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला के आधुनिकीकरण कार्यों की समीक्षा के लिए वहां मौजूद थे। 


उन्होंने बताया कि गोरखपुर में नक्षत्रशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं आगरा, वाराणसी, बरेली और बांदा में तारामंडल व साइंस पार्क के लिए जमीनें मिल चुकी हैं। हमारी कोशिश है कि सरकार के इस कार्यकाल में हम सभी 18 मंडलों में तारामंडल व साइंस पार्क बनाने का काम पूरा कर सकें। गाजियाबाद में पहले से ही मिनी साइंस पार्क का संचालन किया जा रहा है।


सभी 18 मंडलों में तारामंडल की मुख्यमंत्री के विजन पर काम करते हुए कोशिश है कि प्रदेश के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित हो। वो कल्पनाशील, स्वप्नदर्शी व सक्षम बनें। इस सोच के साथ हम प्रदेश के सभी 18 मंडल में साइंस पार्क व तारामंडल स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं।
- अनिल कुमार, मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उप्र।


घर बैठे बुक कर सकेंगे टिकट

बच्चों के लिए इन नक्षत्रशालाओं के टिकट में खास छूट होगी। यही नहीं टिकटों की बुकिंग बुक माई शो, पेटीएम, अमेजॉन जैसे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे कर सकेंगे। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत सबसे पहले लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला से की जाएगी।

No comments:
Write comments