कक्षा 6 JNVST 2025: जवाहर नवोदय में प्रवेश हेतु फर्जी एडमिट कार्ड पर नवोदय विद्यालय समिति ने दी चेतावनी
नई दिल्ली । नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 (समर बाउंड) के संदर्भ में सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। समिति ने जानकारी दी है कि कुछ फर्जी/धोखाधड़ी से बने एडमिट कार्ड सार्वजनिक रूप से प्रसारित किए जा रहे हैं, जो उम्मीदवारों को भ्रमित करने का प्रयास हैं।
समिति ने स्पष्ट किया है कि JNVST 2025 के लिए अब तक कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। आधिकारिक एडमिट कार्ड जल्द ही NVS द्वारा जारी किए जाएंगे। पंजीकृत उम्मीदवार इसे NVS की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.ac.in से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
समिति ने जनता को आगाह करते हुए कहा है कि किसी अन्य स्रोत से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से बचें। यह कदम फर्जी दस्तावेज़ों के प्रसार को रोकने और उम्मीदवारों के हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।
इस संबंध में, NVS के परीक्षा उपायुक्त नयन किशोर पटेल ने कहा, “किसी भी प्रकार के फर्जी एडमिट कार्ड से सावधान रहें। NVS केवल अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी करता है।”
यह चेतावनी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति से जारी की गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और अन्य स्रोतों से बचें।
No comments:
Write comments