प्रदेश के 8140 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा, अंतिम सूची जारी।
09 दिसंबर 2024
प्रदेश के 8140 केंद्रों पर होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड ने जारी की परीक्षा केंद्रों की अंतिम लिस्ट, अब नहीं होगा संशोधन
कम हो गए 125 परीक्षा केंद्र
यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की परीक्षा में कुल 8265 केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 125 केंद्र कम हो गए हैं। इस वार हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या भी कम हुई है। हाईस्कूल में 256490 परीक्षार्थी घट गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 163667 परीक्षार्थी बढ़े हैं। कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92823 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में कुल 5525342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 5432519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने रविवार को वर्ष 2025 की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी। 24 फरवरी से शुरू होने जा रहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 8140 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। केंद्रों की लिस्ट में अब कोई संशोधन नहीं होगा। इन केंद्रों पर कुल 54 लाख 32 हजार 519 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 28 लाख 90 हजार 454 छात्र व 25 लाख 42 हजार 65 छात्राएं हैं।
इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए 8142 केंद्र निर्धारित करते हुए अंतिम रूप से छह दिसंबर तक पुनः आपत्तियां मांगी गई थीं। अंतिम तिथि तक यूपी बोर्ड को कुल 2311 आपत्तियां मिलीं। इनमें से 658 आपत्तियां नए केंद्र बनाने के लिए आई थीं।
बोर्ड सूत्रों के अनुसार अफसरों पर नए केंद्र बनाने के लिए काफी दबाव था। चर्चा है कि दबाव बनाने वालों में जनप्रतिनिधि भी शामिल थे। हालांकि, बोर्ड ने किसी भी तरह के दबाव में न आते हुए लिस्ट में कोई भी नया केंद्र शामिल नहीं किया बल्कि दो केंद्र कम हो गए। अब 8140 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी। जौनपुर व आजमगढ़ के एक-एक परीक्षा केंद्र को लिस्ट से बाहर किया गया है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद दो केंद्र कम किए गए हैं। भूलवश लिस्ट से इन्हें डिलीट नहीं किया जा सका था। अब इन्हें हटा दिया गया है। दोनों केंद्रों के लिए तकरीबन 40-40 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिन्हें पास के ही दूसरे केंद्रों में शिफ्ट किया गया है।
परीक्षा केंद्रों को लेकर यूपी बोर्ड को मिलीं 2311 आपत्तियां
■ पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक शिकायतें
■ आज अंतिम सूची जारी करेगा यूपी बोर्ड
07 दिसंबर 2024
प्रयागराज। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए जिलों से निर्धारित केंद्रों को लेकर यूपी बोर्ड को 2311 आपत्तियां मिली हैं। पिछले साल की तुलना में आपत्तियां डेढ़ गुना बढ़ी है। पिछले साल 1500 से 1600 के बीच आपत्तियां मिली थीं। बोर्ड ने प्रधानाचार्यो या प्रबंधकों से कारणों और साक्ष्यों सहित संबंधित विद्यालय की आईडी से अपनी आपत्ति ऑनलाइन पोर्टल पर शुक्रवार की शाम छह बजे तक मांगी थी। विद्यार्थी या अभिभावक की आपत्ति/शिकायत को प्रधानाचार्य के माध्यम से मांगी थी। निर्धारित समयसीमा तक प्रदेशभर के 75 जिलों से कुल 2311 आपत्तियां मिली हैं।
बोर्ड के स्तर से इनका निस्तारण किया जा रहा है। शनिवार को केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। जिन शिकायतों में जिले स्तर पर गड़बड़ी मिली है, उनमें संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक से जवाब तलब हो रहा है। उदाहरण के तौर पर किसी स्कूल में गेट है लेकिन ऑनलाइन सूचना में गेट नहीं दर्शाया गया है। स्कूल के कमरे कम कर दिए या फिर फर्नीचर समेत अन्य आधारभूत सूचनाओं में हेरफेर कर दिया गया। इसके चलते भी कई स्कूलों को सेंटर नहीं बनाया गया। उन स्कूलों के प्रबंधकों ने ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज की है।
गौरतलब है कि बोर्ड ने ऑनलाइन 7,657 केंद्र तय किए थे, जिनमें राजकीय 940, सहायता प्राप्त 3512 और वित्तविहीन 3205 स्कूल हैं। निस्तारण के बाद जिलों से 8142 स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। संशोधित सूची में 576 राजकीय, 3447 सहायता प्राप्त और 4119 वित्तविहीन स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बने 8142 केंद्र, 485 नए केंद्र बने, सरकारी व एडेड घटे निजी परीक्षा केंद्र बढ़े
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षा प्रदेश भर के 8142 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों की सूची पर आईं आपत्तियों के निस्तारण के बाद परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में 485 नए केंद्र शामिल किए गए हैं। इन पर फिर से आपत्तियां मांगी गईं हैं। अंतिम लिस्ट सात दिसंबर को जारी होगी। हालांकि, केंद्रों की संख्या में अब किसी तरह के फेरबदल की उम्मीद नहीं है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार 123 केंद्र कम हैं, क्योंकि हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या भी कम हुई है।
इस बार हाईस्कूल में 25,6490 परीक्षार्थी घटे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 16,3667 परीक्षार्थी बढ़े हैं। कुल परीक्षार्थियों की बात करें तो 92,823 परीक्षार्थी कम हुए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में कुल 55,25,342 परीक्षार्थी थे, जबकि 2025 की परीक्षा के लिए 54,32,519 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की लिस्ट पर छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं।
बोर्ड सात दिसंबर को केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं। सभी जिलों के डीईओएस के माध्यम से आपत्तियां के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा-2025 के लिए अब 8142 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
पिछली बार भी आपत्तियों के बाद बढ़े थे 401 केंद्र यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 में भी आपत्तियों के निस्तारण के बाद 401 केंद्र बढ़ गए थे और अंतिम लिस्ट में सरकारी व एडेड विद्यालयों की संख्या घटी और निजी विद्यालयों की संख्या बढ़ी थी।
पिछली बार परीक्षा में सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूपी बोर्ड ने 7864 केंद्र निर्धारित किए थे। इनमें 1017 सरकारी, 3537 एडेड व 3310 निजी विद्यालय शामिल थे। आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनपद समिति के अनुमोदन पर फाइनल लिस्ट में केंद्रों की संख्या बढ़कर 8265 हो गई थी। इनमें 566 सरकारी, 3479 एडेड व 4120 निजी विद्यालय शामिल थे।
सरकारी व एडेड घटे निजी परीक्षा केंद्र बढ़े
आपत्तियों के निस्तारण से पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से जिन 7657 परीक्षा केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी की थी, उनमें 940 सरकारी विद्यालयों, 3515 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों व 3205 वित्त विहीन निजी विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। आपत्तियों के निस्तारण के बाद यूपी बोर्ड ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें सरकारी व एडेड विद्यालयों की संख्या कम हो गई है जबकि निजी विद्यालयों की संख्या बढ़ गई है। परीक्षा के लिए निर्धारित 8142 केंद्रों में 576 सरकारी, 3447 एडेड व 4119 निजी विद्यालय शामिल हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से 364 सरकारी व 65 एडेड विद्यालयों को बाहर करते हुए 914 निजी विद्यालयों को शामिल किया गया है।
No comments:
Write comments