5 साल की सेवा वाले परिषदीय शिक्षक ही कर सकेंगे स्थानांतरण के लिए आवेदन, म्युचुअल तबादले स्कूल से स्कूल ही होंगे
■ सर्दियों की छुट्टियों में शुरू होंगे बेसिक शिक्षकों के म्युचुअल तबादले
■ बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा, महिला शिक्षकों को तय अवधि में छूट नहीं
लखनऊ : बेसिक शिक्षकों के अंतःजनपदीय (जिले के अंदर) और अंतरजनपदीय (जिले के बाहर) म्युचुअल तबादले सर्दियों की छुट्टियों में शुरू होंगे। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अंतरजनपदीय म्युचुअल तबादलों के लिए पांच साल पूरा कर चुके महिला और पुरुष शिक्षक ही आवेदन कर सकेंगे। पहले महिला शिक्षकों के लिए यह समय सीमा दो साल थी। अब उन्हें विशेष परिस्थितियों में ही तय समय से पहले अपने गृह जिले या ससुराल में तबादलों पर विचार किया जाएगा। म्युचुअल तबादले स्कूल से स्कूल ही किए जा जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने शासन को म्युचुअल तबादलों का प्रस्ताव भेजा है। तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। 15 दिसम्बर से सर्दियों की छुट्टियां होनी है। प्रस्ताव में कहा गया है कि तबादले सर्दियों और गर्मियों की छुट्टियों में ही किए जा सकेंगे। अंतरजनपदीय तबादलों के प्रस्ताव में सर्दियों की छुट्टियों से पहले आवेदन प्रकिया शुरू करने की बात कही गई है।
वहीं अंतःजनपदीय तबादलों के लिए समय सीमा भी तय की गई है। तय तारीख पर बीएसए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का ब्योरा अपडेट करेंगे। उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के 15 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा किया जाएगा। उसके 15 दिन के अंदर पात्रता के संबंध में बीएसए और सीडीओ निर्णय लेंगे। उसके एक महीने के अंदर बीएसए जिलास्तरीय समिति की बैठक बुलाकर संस्तुति करेंगे। उसके 15 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी जाएंगी। उसके बाद गर्मियों या सर्दियों की छुट्टियों में स्थानांतरण और कार्यमुक्ति का आदेश जारी किया जाएगा।
कक्षा एक से पांच तक कोई भी शिक्षक किसी भी शिक्षक के स्थान पर आपसी सहमति से तबादले के लिए आवेदन कर सकेगा। वहीं, कक्षा छह से आठ तक संबंधित विषय के शिक्षक ही एक दूसरे का विकल्प हो सकेंगे
🆕 देखें क्लिक करके भेजे गए स्थानांतरण हेतु प्रस्ताव 👇
जनपद से बाहर और जनपद के अंदर परिषदीय शिक्षकों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव
14 दिसंबर 2024
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से परिषदीय शिक्षकों के जिले के भीतर और एक से दूसरे जिले में पारस्परिक तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि पारस्परिक तबादले से छात्र शिक्षक अनुपात पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही अध्यापन का कार्य भी शिक्षक अधिक सुगमता से कर सकेंगे।
जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। वहीं, एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी।
ऑनलाइन तबादले के लिए सूचना अपलोड करने के लिए शिक्षक जिम्मेदार होंगे और त्रुटिपूर्ण सूचना पर उनके प्रत्यावेदन पर विचार नहीं होगा। शासन से मंजूरी मिलने पर वर्तमान सत्र में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान तबादले होंगे।
🆕 देखें क्लिक करके भेजे गए स्थानांतरण हेतु प्रस्ताव 👇
बेसिक शिक्षकों के फिर पारस्परिक तबादले की तैयारी, इस बार भी जिले से जिले की बजाय स्कूल से स्कूल में स्थानान्तरण की योजना
■ सर्दी की छुट्टियों में हो सकता है शिक्षकों का स्थानान्तरण
■ बेसिक शिक्षा परिषद ने की तैयारी, जल्द जारी होगा आदेश
12 दिसंबर 2024
प्रयागराज । परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों को छह महीने में दूसरी बार अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले का तोहफा देने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने सर्दी की छुट्टियों में एक से दूसरे जिले में पारस्परिक स्थानान्तरण की तैयारियां शुरू कर दी है। शिक्षक सेवा नियमावली में गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में तबादले का प्रावधान है। सबकुछ ठीक रहा तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों का स्थानान्तरण हो जाएगा।
इस बार भी जिले से जिले की बजाय स्कूल से स्कूल में स्थानान्तरण की योजना है। इससे पहले इसी साल गर्मी की छुट्टियों में 19 जून को 2796 परिषदीय शिक्षकों (1398 जोड़े) का तबादला हुआ था। हालांकि तबादले का शासनादेश दो जून 2023 को जारी हुआ था। कानूनी अड़चन के कारण शिक्षकों को सालभर इंतजार करना पड़ा था। उस समय स्कूल से स्कूल तबादला करने के खिलाफ शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं भी की थी, जो अभी लंबित हैं।
स्थानान्तरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद से बड़ी संख्या में शिक्षक फिर से तबादला करने का अनुरोध कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी का कहना है कि शासन से अनुमति मिलने पर सर्दी की छुट्टियों में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Write comments