माध्यमिक शिक्षकों ने घेरा निदेशालय, दिनभर चले प्रदर्शन में सेवा सुरक्षा के साथ पदोन्नति व पेंशन की उठाई मांग
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय का घेराव किया। दिनभर चले प्रदर्शन के बाद, शाम चार बजे शिक्षकों ने सचिवालय के घेराव के नियत से कदम बढ़ाया तो पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान शिक्षकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई।
सभी शिक्षक पहले तो निदेशालय के सामने शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। जैसे ही माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी ने सचिवालय की ओर कदम बढ़ाने के लिए शिक्षकों से कहा वैसे ही पुलिस भी सतर्क हो गई।
इस बारे में प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 21 हमारे पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने समाप्त नही होने दी थी। हम भी सेवा सुरक्षा संबंधी धारा बहाल कराएंगे।
उन्होंने कहा हमारी मांग है कि शिक्षकों की पदोन्नति संबंधी धारा 12, प्रधानाचार्यों की तदर्थ पदोन्नति संबंधी धारा 18, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण निःशुल्क चिकित्सा सुविधा सरकार की ओर से दी जाए।
शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक वर्ष बीतने के बाद भी शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधी धारा 21 को बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा अब इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो अत एकमात्र संघर्ष का ही रास्ता है।
No comments:
Write comments