कैडर एक लेकिन प्राइमरी के हेड व जूनियर के सहायक का म्यूचुअल ट्रांसफर नहीं, जनपद के अंदर हालिया जारी तबादला नीति में यह व्यवस्था
नई नीति में विकल्प चुनने का विकल्प नहीं दिया गया
शिक्षकों ने जताई आपत्ति, जब ग्रेड एक तो विकल्प क्यों नहीं
लखनऊ : प्राइमरी स्कूल के हेड और जूनियर स्कूल के सहायक अध्यापक एक-दूसरे की जगह म्यूचुअल तबादला नहीं ले सकेंगे। हाल ही में अंतःजनपदीय म्यूचुअल तबादलों के लिए जारी की गई नई नीति में यह व्यवस्था की गई है कि प्राइमरी के हेड का विकल्प प्राइमरी का हेड और जूनियर स्कूल के सहायक अध्यापक का विकल्प जूनियर स्कूल का सहायक अध्यापक ही होगा। इस फैसले पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जब जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक और प्राइमरी के हेड का ग्रेड व कैडर समान है तो फिर एक-दूसरे की जगह तबादले का विकल्प होना ही चाहिए।
शिक्षकों का कहना है कि प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक का प्रमोशन होता है तो वह प्राइमरी का हेड या जूनियर हाईस्कूल का सहायक अध्यापक बनता है। पहले तबादलों में भी दोनों एक-दूसरे के विकल्प रहे हैं। हाल ही में समायोजन प्रक्रिया चल रही थी तो भी दोनों का समायोजन एक-दूसरे की जगह करने की व्यवस्था उसमें थी।
इससे साफ है कि विभाग दोनों का कैडर एक ही मानता है। दोनों का ग्रेड भी समान है। अब तो ज्यादातर कम्पोजिट विद्यालय भी चल रहे हैं। इनमें प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल एक कैंपस में ही चलते हैं। ऐसे में विकल्प देने से पढ़ाई पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह कहते हैं कि जब एक ही ग्रेड है और पहले विकल्प दिया गया है तो इस बार भी देना चाहिए। इससे लंबे समय से दूर-दराज के ब्लॉक में पड़े ज्यादा शिक्षकों को नजदीकी स्कूल में आने का मौका मिल सकेगा।
No comments:
Write comments