उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में विदेशी विवि के परिसरों को मिली मंजूरी
लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि विधानसभा ने उच्च शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने वाले चार विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। इससे प्रदेश में तीन नए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना और विदेशी विवि परिसरों के लिए रास्ता साफ हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने में यह ऐतिहासिक कदम है। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नए विश्वविद्यालयों और विदेशी परिसरों के माध्यम से छात्रों को उनके प्रदेश में ही विश्वस्तरीय शिक्षा का अवसर मिलेगा। विदेशी विश्वविद्यालय के आने से प्रदेश के छात्रों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, उन्हें उच्च शिक्षा प्रदेश में ही सस्ती और सहज मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अब किसी भी अन्य राज्य में रजिस्टर्ड संस्थाएं, कम्पनियां, ट्रस्ट जिनका रिकार्ड भी अच्छा हो, यूपी में निजी विव खोलने के लिए योग्य होंगी। अगर यूजीसी विदेशी विवि को प्रदेश में मान्यता दी जाती है तो ऐसी संस्थाएं भी प्रदेश में विवि स्थापित कर सकेगी। मंत्री ने कहा कि यह विधेयक प्रदेश के छात्रों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगे।
No comments:
Write comments