अब घर बैठे सांकेतिक भाषा में स्कूली पढ़ाई करेंगे विशेष छात्र, सांकेतिक भाषा के पहला पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल होगा शुरू
नई दिल्ली। अब बोलने और सुनने में असमर्थ स्कूली छात्र घर बैठे टीवी पर सांकेतिक भाषा में निःशुल्क पढ़ाई कर सकेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय सांकेतिक भाषा के पहले पीएम ई-विद्या डीटीएच चैनल शुक्रवार को शुरू होगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान और केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय और राज्यों के प्रदेश शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रमों के आधार पर विषय सामग्री तैयार की जा रही है। खास बात यह है कि इसमें स्थानीय सांकेतिक भाषाओं को भी जगह मिलेगी, ताकि छात्र आसानी से अपनी मातृभाषा में समझ सकें।
No comments:
Write comments