फर्जी मॉडल प्रश्नपत्र जारी करने वाले अब यूपी बोर्ड के निशाने पर, जारी की गई सार्वजनिक चेतावनी
यूपी बोर्ड व कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बढ़ाई निगरानी
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर फर्जी मॉडल प्रश्नपत्रों के प्रचार-प्रसार की आशंका है। बोर्ड ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक चेतावनी जारी की है और छात्र- छात्राओं व अभिभावकों को सलाह दी है कि ऐसे किसी झांसे में न आएं। फर्जी मॉडल प्रश्नपत्र जारी करने वाले बोर्ड के निशाने पर हैं।
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी सार्वजनिक चेतावनी में कहा गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परिषद ने परीक्षा की शुचिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है।
अनुचित कृत्य की स्थिति में असामाजिक तत्वों के खिलाफ साइबर सिक्योरिटी एक्ट एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 के विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। सचिव भगवती सिंह ने परीक्षा के दौरान असत्यापित/अप्रमाणिक, तथ्यहीन समाचार और अफवाहों के प्रति सचेत किया है।
उन्होंने कहा, किसी भी माध्यम से ऐसी जानकारी न फैलाएं। यदि किसी के संज्ञान में ऐसी कोई खबर आती है तो माध्यमिक शिक्षा परिषद की ई-मेल आईडी (upm-spho@gmail.com) पर तत्काल सूचित करें।
यहां मिलेंगी विश्वसनीय सूचनाएं
परीक्षा से संबंधित विश्वसनीय सूचनाएं माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, एक्स हँडल @upboardpry, फेसबुक पेज Madhyamik Shiksha Parishad Uttar Pradesh, यूट्यूब चैनल Madhyamik Shiksha Parishad, UP, Prayagraj (www.youtube.com/@upboardpryj) एवं इंस्टाग्राम आईडी @upboardpryj पर उपलब्ध हैं।
No comments:
Write comments