यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर छह माह के लिए हड़ताल पर रोक, एस्मा लागू।
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से शुरू होने जा रहीं परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर छह माह की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इसके लिए शासन ने अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा) लागू कर दिया है।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि लोकहित में ऐसा करन आवश्यक एवं समीचीन है। इसलिए एस्मा को लागू करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल को तात्कालिक प्रभाव से छह माह तक की अवधि के लिए निषिद्ध किया जाता है।
अगले छह माह के दौरान ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं। मूल्यांकन भी होना है और परिणाम भी घोषित किया जाना है। परीक्षा संबंधी कार्यों का संचालन सुचारु रूप से हो सके, सो माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल पर रोक लगाई गई है।
No comments:
Write comments