तबादले के लिए शासन को प्रस्ताव भेजते ही बेसिक शिक्षक खोजने लगे जोड़ीदार, व्हाट्सएप समूहों में संदेशों की हुई भरमार
शिक्षकों के जिले के भीतर बाहर तबादले का प्रस्ताव, बीते साल शिक्षकों की तमन्ना पूरी न हो सकी थी
लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश शासन को म्यूचुअल ट्रांसफर का प्रस्ताव भेजे जाने की खबर वायरल होते ही बेसिक शिक्षकों से जुड़े व्हाट्सअप समूह ऐसी कई पोस्टों से पटने लगे जिनमें पारस्परिक तबादले के लिए जोड़ीदार की तलाश की जा रही थी। सुबह खबर आई कि विभाग ने शीतावकाश के दौरान शिक्षकों के जिले ने के भीतर व बाहर तबादले का प्रस्ताव - शासन को भेजा है। यह खबर मिलते ही शिक्षक अपने तबादले के लिए साथी तलाशने लगे।
तमाम शिक्षक जिले के भीतर व बाहर तबादला चाहते हैं। बीते साल भी तबादले की प्रक्रिया पूरी की गई थी लेकिन इसके बावजूद सभी शिक्षकों की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी थी। अब फिर से विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है। ऐसे में उम्मीद जगी है कि शायद आने वाली सर्दियों की छुट्टियों में जिले के भीतर व बाहर शिक्षकों के पारस्परिक स्थानान्तरण किए जाएं।
शिक्षक जिले के भीतर व बाहर तबादला कराने के लिए अपने जोड़ीदार की तलाश में पूरी शिद्दत से जुट गए हैं। व्हाट्सअप समूहों व व्यक्तिगत रूप से साथी की तलाश की जा रही है ताकि शासन की अनुमति मिलने पर तबादले के लिए आवेदन किया जा सके। हालांकि यह सब कुछ शासन की हामी पर भी निर्भर होगा। अभी सिर्फ प्रस्ताव भेजा गया है।
No comments:
Write comments