Fit India Movement में होगा छात्रों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन, 09 से 14 दिसंबर तक फिट इंडिया सप्ताह का होगा आयोजन
परिषदीय विद्यालयों में साइकिल से यात्रा करने के लिए भी करेंगे प्रोत्साहित
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को पठन-पाठन के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में छात्रों के स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने के साथ ही उनको साइकिल से यात्रा करने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत परिषदीय विद्यालयों में नौ से 14 दिसंबर तक फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।
खेल मंत्रालय की पहल पर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर में फिट इंडिया सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सभी आयु वर्ग के छात्रों व व्यक्तियों को स्वस्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिता, स्थानीय खेल, खो-खो, कबड्डी, रिले रेस व फन रन का आयोजन किया जाएगा। वहीं फिटनेस थीम पर निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जाएगा। छात्रों के लिए फिटनेस पर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता, योग व ध्यान, शिक्षक, छात्रों व अभिभावकों की इससे संबंधित बैठकें होंगी। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन की तैयारियां खुद बीएसए व बीईओ खुद देखेंगे।
No comments:
Write comments