Friday, January 31, 2025
रिश्वत लेते डीआईओएस ऑफिस बिजनौर का बाबू गिरफ्तार
बेसिक शिक्षकों और शिक्षामित्रों के तबादलों की प्रक्रिया पर लगा ग्रहण, शासनादेश के एक माह बाद भी नहीं जारी हुआ कार्यक्रम
यूपी बोर्ड: गुलाबी रंग की कॉपी पर 10वीं और भूरे रंग की कॉपी पर 12 वीं की देंगे परीक्षार्थी
Thursday, January 30, 2025
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्य से जुड़े लोगों के लिए 'क्या करें और क्या न करें' संबंधी गाइडलाइन जारी की
CBSE Single Girl Child Scholarship: सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब 8 फरवरी तक करें अप्लाई
CBSE PRE EXAMINATION Tele Counselling बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों के तनाव को दूर करेगी टेली परामर्श सेवा, सीबीएसई एक फरवरी से निशुल्क प्री परीक्षा टेली काउंसलिंग करेगा शुरू
अब आवेदन पत्र में अनिवार्य एंटी रैगिंग कॉलम, विद्यार्थियों को दाखिले में शपथपत्र भी देना होगा, सभी उच्च शिक्षण संस्थानों पर लागू, उल्लघंन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान, रैगिंग रोकने में नाकाम और झूठी जानकारी देने पर नियमों के तहत कार्रवाई होगी
Wednesday, January 29, 2025
प्रदेश स्तर पर वर्ष 2025-26 में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविरों हेतु खिलाड़ियों को चयनित किये जाने एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान अन्तिम चयन / ट्रायल्स में छात्रावास में प्रवेश दिये जाने हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु गठित चयन समितियों के सदस्यों की सूची जारी
वर्ष 2025-26 में सूचीबद्ध खेलों में बालक/बालिकाओं के आवासीय कीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु प्रशिक्षण शिविर दिनांक 02 से 16 अप्रैल 2025 तक (15 दिवसीय) होगा संचालित
यूपी में फार्मेसी कॉलेजोें को झटका 50 फीसदी से अधिक सीटें खाली, प्रदेश के कॉलेजों की डीफार्मा की आधी सीटों पर भी छात्रों ने प्रवेश लेने में नहीं दिखाई रुचि
एआरपी पदों पर कार्यरत शिक्षकों को थोड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कहा, विज्ञापन जारी करने से पहले प्रत्यावेदनों पर लें निर्णय, देखें कोर्ट ऑर्डर
एआरपी पदों पर कार्यरत शिक्षकों को थोड़ी राहत, हाईकोर्ट ने कहा, विज्ञापन जारी करने से पहले प्रत्यावेदनों पर लें निर्णय
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के मामले में बेसिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव को आदेश दिया कि एआरपी पद पर पूर्व में कार्यरत शिक्षकों के पुनः आवेदन करने हेतु प्रत्यावेदनों पर जल्द निर्णय लें। न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन की एकल पीठ ने यह आदेश सुशील कुमार द्विवेदी, विवेक तिवारी व अन्य कर्मियों की याचिका पर दिया।
याचियों की ओर से कहा गया कि 10 अक्तूबर 2024 को शासनादेश जारी कर तीन साल से कार्यरत लगभग चार हजार एआरपी को आगे होने वाली परीक्षा में शामिल होने से रोका गया है, जोकि कानून की मंशा के खिलाफ है। कोर्ट ने मामले में याचियों को तीन दिन में प्रत्यावेदन देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि एआरपी पदों के लिए नया विज्ञापन जारी करने से पहले, विभाग को वर्तमान कर्मचारियों के प्रत्यावेदनों पर निर्णय लेना होगा।
कोर्ट ऑर्डर 👇
ARP : पूर्व में कार्यरत एआरपी की नए आवेदन हेतु आवेदन करने की अनुमति देने हेतु हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज,
मामला तीन दिनों के अंदर संबंधित उच्च अधिकारी के पास प्रस्तुत करने और संबंधित द्वारा विधि अनुसार निर्णय लेने का आदेश
23 जनवरी 2025
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मामला तीन दिनों के अंदर संबंधित उच्च अधिकारी के पास प्रस्तुत किया जाए। अधिकारी को कानून के अनुसार, पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेना होगा। कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी किसी भी टिप्पणी का निर्णय पर सीधा प्रभाव न पड़े।
कोर्ट आदेश का अर्थ निम्नलिखित है:
🔴 कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के Additional Chief Secretary/Principal Secretary (मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव) को निर्देश दिया है कि वे संबंधित मामले में तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई करें।
🔴 इसके बाद, जवाबदेह अधिकारी (Respondent No. 1) को एक सप्ताह के भीतर मामले का निर्णय लेना होगा।
🔴 निर्णय लेने के दौरान, संबंधित अधिकारी को कानून के अनुसार कार्य करना होगा।
🔴 कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्णय लेने में इस आदेश में की गई टिप्पणियों का प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। यानी निर्णय स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से लिया जाना चाहिए, न कि कोर्ट की किसी विशेष टिप्पणी से प्रभावित होकर।
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि मामला तीन दिनों के अंदर संबंधित उच्च अधिकारी के पास प्रस्तुत किया जाए। अधिकारी को कानून के अनुसार, पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेना होगा। कोर्ट ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी किसी भी टिप्पणी का निर्णय पर सीधा प्रभाव न पड़े।