यूपी बोर्ड : भौतिक-रसायन में सर्वाधिक 16.50 लाख देंगे प्रैक्टिकल, परीक्षकों की सूची नए सिरे से तैयार की जा रही, एप से अपलोड करने होंगे अंक
प्रयागराज : यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सर्वाधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इंटर विज्ञान वर्ग के अंतर्गत रसायन विज्ञान में 1650937 व भौतिक विज्ञान में 1650482 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जबकि जीव विज्ञान में 1249485 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा देंगे। इसके बाद कला वर्ग में सबसे अधिक संख्या भूगोल लेने वाले विद्यार्थियों की है।
प्रदेश में 267394 छात्राओं ने गृह विज्ञान विषय लिया है। कृषि वर्ग के विभिन्न विषयों में अधिकतम 14609 परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे। कुछ पाठ्यक्रमों में परीक्षार्थियों की संख्या दस से भी कम है। सेक्रेटेरिएट एंड अंग्रेजी टाइपिंग में मात्र छह और नृत्य में केवल पांच बच्चे हैं। 14 बच्चों ने मधुमक्खी पालन और 15 ने इम्ब्रायडरी विषय चुना है। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में कराई जाएगी। इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी है। परीक्षकों की सूची नए सिरे से तैयार की जा रही है। इस बार एप से परीक्षकों को छात्र-छात्राओं के अंक अपलोड करने होंगे।
व्यवसायिक कोर्स का क्रेज कम : बोर्ड की ओर से संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों का रुझान कम है। सेक्रेटेरिएट एंड हिंदी टाइपिंग में 4231, ड्रेस डिजाइनिंग में 4178, खाद्य प्रसंस्करण कोर्स में 3631 जबकि हिंदी-अंग्रेजी टाइपिंग में 2635 परीक्षार्थी हैं।
No comments:
Write comments