प्रदेश के 48 लाख छात्रों को अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे लेक्चर, उच्च शिक्षा निदेशालय में होगा ई-कंटेंट स्टूडियो का उद्घाटन
एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ स्टूडियो और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम
प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय में सोमवार को ई-कंटेंट स्टूडियो का शुभारंभ होगा। स्टूडियो में शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड किए जाएंगे और इन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा। इससे प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत 48 लाख छात्रों को फायदा होगा। उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल सुबह 10 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
ई-कंटेंट स्टूडियो का निर्माण एक करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। साल भर पहले इसका निर्माण शुरू हुआ था। शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड करने के लिए इसमें एक रिकॉर्ड रूम बनाया गया है और उसके ठीक बगल में कंट्रोल रूम भी है, जहां रिकॉर्ड किए गए लेक्चर की एडिटिंग, अपलोडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
वहीं, स्टूडियो के बगल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम भी बनाया गया है। जहां से वर्चुअली मीटिंग होगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन लेक्चर उपलब्ध होंगे।
सभी राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 2200 शिक्षकों व अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के सात हजार शिक्षकों समेत स्ववित्त पोषित संस्थानों के शिक्षकों को लेक्चर रिकॉर्ड करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अब तक दस से अधिक शिक्षकों के लेक्चर रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड किए जा चुके हैं।
सिलेबस से संबंधित लेक्चर ऑनलाइन उपलब्ध होने पर किसी भी विश्वविद्यालय या कॉलेज के छात्र इसका फायदा उठा सकेगा। एक ही विषय पर अलग-अलग शिक्षकों के लेक्चर उपलब्ध होने से छात्रों के लिए विषय को समझना आसान होगा और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
No comments:
Write comments