66 हजार बेसिक शिक्षकों को सात साल बाद भी नहीं मिला साढ़े तीन माह का मानदेय, जानिए! पूरा मामला
प्रयागराज : परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त तकरीबन 66 हजार शिक्षकों को सात साल बाद भी तीन महीने से अधिक समय का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। इन प्रशिक्षु शिक्षकों की छह महीने का प्रशिक्षण जनवरी 2015 से प्रारम्भ होकर सात नवंबर 2015 तक लगभग साढ़े नौ महीने चला था। 72825 बैच के शिक्षकों को केवल छह महीने का ही मानदेय दिया गया। सात साल से अधिक हो गए हैं लेकिन बकाया तीन महीने 16 दिन का मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है।
इस संबंध में लखनऊ के शिक्षक निर्भय सिंह के आईजीआरएस पर पूछे सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार ने नियम तो बता दिया लेकिन भुगतान के संबंध में कोई साफ जवाब नहीं दिया।
No comments:
Write comments