छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना ट्रांसफॉर्मेशन के लिए मांगे गए सुझाव
समाज कल्याण मंत्री ने विभिन्न संस्थानों के प्रमुख संग की ऑनलाइन बैठक
लखनऊ। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने मंगलवार को विभिन्न संस्थानों के प्रमुख संग ऑनलाइन बैठक में छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अहम बिंदुओं पर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि योजना को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं लाभार्थियों के लिए हितकर बनाने के उद्देश्य से इसमें व्यापक सुधार करने को विभाग प्रतिबद्ध है। विभाग पीएम मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के सिद्धांत पर कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की टीम ने लाभार्थियों की अपेक्षाओं, सिस्टम में संभावित कमियों आदि का आकलन व विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और अध्ययन के बाद चुनौतियों और संभावित सुधारों को चिह्नित कर चर्चा पत्र तैयार किया।
उन्होंने हितधारकों से अनुरोध किया कि चर्चा पत्र का अध्ययन कर अपने सुझाव 10 जनवरी तक ईमेल आईडी asim@asimarun.in पर उपलब्ध करा दें। जिस पर विचार के बाद ही इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
बता दें कि बैठक में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से सुझाव भी आए। इनमें ई रूपे कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी द्वारा सीधे बैंक से संस्था को धनराशि ट्रांसफर करने, आवेदन फाइनल लॉक के बाद संस्था स्तर से त्रुटि या कमी को सही करने के लिए दोबारा स्टूडेंट लॉगिन पर रिवर्ट करने का सुझाव शामिल है। इसके अलावा समय सीमा के अंतर्गत कार्यवाही हेतु संस्था को पर्याप्त सिस्टम पर कार्य करने का विकल्प उपलब्ध कराए जाने का भी सुझाव दिया गया।
No comments:
Write comments