CBSE : व्यावसायिक विषय शुरू कर कौशल प्रयोगशाला स्थापित करें स्कूल, देशभर के हर जिले में जिला कौशल समन्वयक नियुक्त किया जाएगा
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूलों में कौशल शिक्षा को बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। अब बोर्ड ने इस सत्र से व्यावसायिक विषयों को शुरू करने के इच्छुक स्कूलों से इन्हें जल्द से जल्द शुरू कर कौशल प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए कहा है।
स्कूलों को किसी भी स्तर पर कौशल मॉड्यूल या कौशल विषय शुरू करने के लिए बोर्ड से अलग से कोई अनुमति लेने व कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा बोर्ड देशभर के हर जिले में एक जिला कौशल समन्वयक नियुक्त करेगा।
सीबीएसई की ओर से शैक्षणिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया के बीच की खाई को पाटने के लिए लिए कौशल शिक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं। बोर्ड स्कूलों में लगातार कौशल शिक्षा को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।
No comments:
Write comments