Madarsa Holiday List: मदरसों में शुक्रवार को होगा साप्ताहिक अवकाश, मदरसा शिक्षा परिषद के वर्ष 2025 की अवकाशों की सूची जारी, करें डॉउनलोड
शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मियों को 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश
लखनऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 के लिए मदरसों में लागू होने वाले अवकाशों की सूची जारी कर दी है। परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह के जारी आदेश के अनुसार, मदरसों में साप्ताहिक अवकाश हर शुक्रवार को रहेगा। शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों को 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। हालांकि इन राष्ट्रीय पर्वों पर शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। मदरसों में स्थानीय त्योहार और चांद दिखने के आधार पर भी अवकाश दिए जाएंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी या सक्षम अधिकारी की ओर से घोषित मौसम आधारित अवकाश का पालन किया जाएगा।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि शीतकालीन अवकाश एक से 10 जनवरी तक रहेगा। इसके अलावा सात जनवरी को ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ, 14 जनवरी को हजरत अली जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 13 व 14 फरवरी को शबे-बरात और 26 फरवरी से 30 मार्च तक वार्षिक अवकाश रहेगा।
इसी तरह 14 मार्च को होली, 31 मार्च से तीन अप्रैल ईद-उल-फितर, 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डा. बीआर आंबेडकर जयंती, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, छह जून से 10 जून तक ईद-उल-अजहा, तीन से सात जुलाई मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम, चार व पांच सितंबर को ईद-मिलादुन्नबी, दो अक्टूबर को गांधी जयंती और विजयदशमी, 21 अक्टूबर को दीपावली, पांच नवंबर को गुरु नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व पर अवकाश रहेगा। राष्ट्रीय पर्वों और विशेष अवसरों पर मदरसों में सांस्कृतिक एवं शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Write comments