मृतक आश्रितों की नियुक्ति में लापरवाही पर नाराजगी के बाद जागा माध्यमिक शिक्षा विभाग, आवेदन पत्र मिलते ही तुरंत निर्णय लेने का निर्देश जारी
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति में जिला स्तर पर हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई है। विधान परिषद सदस्यों की ओर से यह मामला उठाने पर विभाग ने इस पर तेजी से कार्यवाही शुरू की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को निर्देश दिया है कि इसके आवेदन पत्र मिलते ही तुरंत निर्णय लिया जाए।
उन्होंने कहा है कि विधान परिषद की विनियमन समीक्षा की सात जनवरी को बैठक प्रस्तावित है। इसे लेकर एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल द्वारा नियम 110 के तहत सूचना दी गई है कि संस्था प्रबंधकों द्वारा मृतक आश्रितों की अनुकंपा नियुक्ति में बाधा पैदा की जा रही है। इससे शिक्षकों व कर्मचारियों में नाराजगी है।
No comments:
Write comments