PM Shri School's Enrollment: पीएम श्री से जुड़े स्कूलों में 75% से अधिक बढ़ा नामांकन
नई दिल्ली : देश में भले ही ऐसे स्कूलों की बड़ी संख्या है जो कम नामांकन या फिर जीरो नामांकन जैसी स्थिति से जूझ रहे है, लेकिन यदि स्कूलों को बेहतर बना दिया जाए तो उन्हें कम नामांकन जैसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसका अंदाजा पीएम-श्री (पीएम स्कूल फार राइजिंग इंडिया) के तहत चयनित स्कूलों से लगाया जा सकता है, जहां पीएम-श्री में चयनित होने और व्यवस्थाओं में सुधार होते ही इन स्कूलों के नामांकन में 75 प्रतिशत से अधिक की उछाल मिली है।
पीएम- श्री में शामिल होने के बाद स्कूलों में आए बदलाव को लेकर पांच राज्यों के 40 स्कूलों में कराए अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। मंत्रालय के बताया कि पीएम-श्री में चयनित होने से पहले वर्ष 2020-21 में इन स्कूलों में नामांकन करीब 14 हजार था, जो पीएम-श्री बनने के बाद वर्ष 2023- 24 में बढ़कर 25 हजार से अधिक हो गया है। 2021-22 में पहली खेप में देशभर के करीब आठ हजार स्कूलों का चयन किया गया था।
No comments:
Write comments