यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी करेंगे 90 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, देखें मण्डलवार और जनपदवार तैनाती
प्रयागराज । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 90 पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किए हैं। इनमें 15 मंडलीय व 75 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक शामिल हैं। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज मंडल और उप शिक्षा निदेशक छेदी लाल चौरसिया को प्रयागराज जिले का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य नवल किशोर को फतेहपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर के उप प्राचार्य संजय कुमार कुशवाहा को प्रतापगढ़ व मुख्यालय प्रयागराज के उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप को कौशाम्बी का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से 14 फरवरी को जारी आदेश में कहा गया है कि 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं से पहले 18 फरवरी तक सभी पर्यवेक्षण अधिकारी आवंटित जिले का भ्रमण कर तैयारी की समीक्षा कर लें। मंडलीय पर्यवेक्षक अपने आवंटित मंडल के कमिश्नर एवं जनपदीय पर्यवेक्षक अपने जिले जिलाधिकारी से संपर्क कर उन्हें परीक्षाओं की तैयारी की स्थिति से अवगत कराएंगे और उनसे समन्वय स्थापित कर अन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
सभी पर्यवेक्षणीय अधिकारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की बैठक में स्वयं प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं शुचिता व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे। परीक्षा अवधि में महत्वपूर्ण विषयों के परीक्षा दिवसों में स्वयं परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या उसी दिन में यूपी बोर्ड के सचिव एवं निदेशक को उपलब्ध कराएंगे।
साथ ही आवंटित जनपदों के अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू व नकल विहीन संचालन के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र की सूची संबंधित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त कर लें। साथ ही डीआईओएस से आवश्यकतानुसार अपने लिए स्थानीय महिला एवं पुरुष प्रवक्ता, सहायक अध्यापक व पुलिस सशस्त्र बल की मांग कर निरीक्षण टीम बना लें।
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 15 राज्य स्तरीय मंडलीय पर्यवेक्षक और 75 जिला पर्यवेक्षक तैनात
लखनऊ। प्रदेश में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं को नकलविहीन आयोजित करने व परीक्षा केंद्रों निरीक्षण व पर्यवेक्षण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की फौज उतरेगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने राज्य स्तरीय सचल दल का गठन किया है। इसके तहत 15 अधिकारियों को मंडलीय पर्यवेक्षक बनाया गया है।
इसके अनुसार अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी को प्रयागराज, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी को अलीगढ़, समग्र शिक्षा के अपर निदेशक विष्णुकांत पांडेय को मेरठ, संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान को झांसी व चित्रकूट मंडल, डॉ. मुकेश चंद्र को आगरा, दीपचंद्र को मुरादाबाद, महेंद्र कुमार सिंह को, बरेली, राजेंद्र प्रसाद को लखनऊ, सांत्वना तिवारी को अयोध्या, संजय कुमार उपाध्याय को देवीपाटन मंडल में जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में सभी 75 जिलों में भी एक-एक शिक्षा अधिकारी को जिला पर्यवेक्षक बनाया गया है।
No comments:
Write comments