विधान सभा / विधान परिषद के दिनांक 18 फरवरी 2025 से शुरू हो रहे प्रथम सत्र के संबंध मे माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मांगी गई सूचनाओं के संबंध में मंडल और जनपदों को तैयार रहने हेतु शिक्षाधिकारियों को किया आगाह
उपर्युक्त विषयक की ओर आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुये अवगत कराना है कि शासन की अधिसूचना संख्या 185/विधान सभा/संसदीय/09/(सं0)/2022 लखनऊ दिनांक 09 फरवरी 2025 द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा को मंगलवार दिनांक 18 फरवरी, 2025 से उसके वर्ष 2025 के प्रथम सत्र की घोषणा की गयी है।
सूच्य है कि उपरोक्त अधिसूचना के अधिसूचित हों जाने के उपरांत उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम सत्र का प्रारम्भ हो गया है, जिसमे मान० विधान सभा/परिषद के माननीय सदस्यों द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबन्धित प्रकरणों पर प्रश्न/नियम/समिति के माध्यम से विभाग से सूचना माँगी जायेगी।
अतः उक्त स्थिति के दृष्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि आप सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने मण्डल/जनपद से संबन्धित प्रश्न/नियम/समिति की सूचना को निर्धारित प्रारूप पर समयान्तर्गत निदेशालय, प्रयागराज/शिविर कार्यालय, लखनऊ को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। साथ ही प्रेषित की जा रही समस्त सूचनाओ को संयुक्त शिक्षा निदेशक, शिविर कार्यालय, 18 पार्क रोड लखनऊ को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, जिससे कोई विषम परिस्थिति उत्पन्न न हो।
No comments:
Write comments